चूरू.जिले की तारानगर पुलिस पर एक ट्रक चालक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. यह आरोप इतने गंभीर हैं कि यह खाकी की मर्यादा को तार-तार कर दे. ट्रक चालक के मुताबिक तारानगर पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी एक ट्रक ड्राइवर को रोकते हैं और उससे घूस मांगते हैं. चालक द्वारा घूस देने के लिए मना कर देने पर पुलिसकर्मियों ने उसे करंट के झटके लगाए, साथ ही थाने ले जाकर रात भर उसकी पिटाई की.
ट्रक चालक ने तारानगर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप पूरे मामले को लेकर युवक ने बताया कि पुलिस ने उसे कई बार करंट के झटके भी दिए. युवक ने इस मामले में पूर्व सांसद राम सिंह कस्वां और रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में पूर्व सांसद कस्वां और विधायक महर्षि का कहना है कि इस मामले में बीकानेर आईजी जोस मोहन से बातचीत की गई है. उन्होंने युवक का मेडिकल बीकानेर में करवाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिए हैं.
ट्रक चालक की माने तो कोटपूतली से श्रीगंगानगर जाते वक्त तारानगर पुलिस ने कस्बे की एक सर्किल पर उसे रोक लिया गया, जिसके बाद उससे एंट्री फीस वसूलने की कोशिश की गई. जब चालक ने मना किया तो उसे थाने ले गए और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ट्रक में रखे 86 हजार और उसकी जेब में रखे 4 हजार रुपए भी पुलिस ने निकाल लिए. वहीं युवक की पूरी रात पिटाई करने के बाद पुलिस उसे कोर्ट लेकर गई और एक कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए.
पढ़ें: बीकानेर में बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, 11 की मौत, 20 से अधिक जख्मी
वहीं मामले को लेकर राम सिंह कस्वां का कहना है कि एक ट्रक चालक ने तारानगर पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. मामले में बीकानेर आईजी से बात की गई है. आईजी ने कि ट्रक चालक का मेडिकल करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं रतनगढ़ के विधायक का कहना है कि इस मामले में वो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे.