चूरू. जिले के राजगढ़ रोड़ पर चारण वासी गांव के पास देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी अनुसार राजगढ़ निवासी 50 वर्षीय यूसफ़ और मनीर चूरू एक शादी समारोह में शिरकत करने आए थे. दोनों वापिस राजगढ़ बाइक से जा रहे थे तभी गांव चारण वासी के पास यूसफ़ और मनीर अज्ञात कारणों से हाइवे पर गिर गए.
इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि सड़क पर यूसुफ के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए. हादसे में गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार मनीर को आनन फानन में एमबुलेंस की सहायता से चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां मनीर को सीकर के लिए रेफर किया गया है.