रतनगढ़ (चूरू).क्षेत्र में गुरुवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें निजी बस और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जानकारी अनुसार निजी बस कोटा से गंगानगर जा रही थी, जबकि ट्रक रतनगढ़ से जयपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान NH-11 पर टीडियासर और बिरमसर के बीच निजी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि 11 जनें घायल हो गए. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस टक्कर लगने के बाद रेतीले टीबे पर चढ़ गई. वहीं सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर कोटा के केवलनगर निवासी 30 साल लवली भाट को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें.नागौर में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार 4 युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, सड़क पर बिखरे शव