चूरू. जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. सादुलपुर-राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव डोकवा रतनपुरा के बीच भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें तीन बालक, दो महिला शामिल हैं. सड़क दुर्घटना में सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. राजगढ़ थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे ये हादसा हुआ.
सुभाष चन्द्र ने बताया कि ये लोग हिसार (हरियाणा) के पास सिहाड़वा गांव के निवासी हैं, जो कि सालासर धोक लगाने के लिए गए थे. सालासर से लौटते समय यह हादसा हो गया. घटना के बाद सादुलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका निरीक्षण किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 6 लोग घायल भी हो गए हैं, जिसको राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से तीन घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें हिसार ले जाया गया है.