चूरू.जिले में एनएच संख्या 52 गांव सिरसला के पास हुई ट्रक और कार की टक्कर में महिलाओं और बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कार सवार सभी लोग सालासर से अपने गांव टमकोर जा रहे थे. सिरसला गांव के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई और कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
चूरू में ट्रक और कार की भिड़ंत, हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग घायल - Churu road accident
चूरू में एनएच 52 पर एक ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका उपचार शुरू किया गया.
घायलों को दूधवाखारा थाना पुलिस की गाड़ी और टोल नाके की एम्बुलेंस की सहायता से चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां सभी का उपचार जारी है. हादसे में एक की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर किया है. हादसे में घायल हुए सभी एक ही परिवार के लोग हैं. जो चूरू के टमकोर गांव के रहने वाले हैं. घायलों में 4 बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल है.
पढ़ें- चूरूः कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
हादसे की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस पहले से ही घायलों की मदद के लिए अस्पताल पहुंच गई और घायलों को एम्बुलेंस से उतारने में मदद की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.