राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सादुलपुर: नीमा गांव के पास ट्रक-कार की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर स्थित गांव नीमा के नजदीक बुधवार दोपहर करीब 11 बजे कार और ट्रक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. ट्रक कार के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने जेसीबी के जरिए सड़क मार्ग खुलवाया.

churu news, truck accident with car churu, two people dead in truck accident churu, चूरू समाचार, कार और ट्रक में हुआ हादसा चूरू, ट्रक हादसे में दो लोग मरे चूरू
ट्रक-कार की भिड़ंत

By

Published : Dec 25, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 5:35 PM IST

सादुलपुर (चूरू).सादुलपुर सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर स्थित गांव नीमा के नजदीक बुधवार दोपहर करीब 11 बजे कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे एक मृतक के शव को बाहर निकलवाया.

नीमा गांव के पास भीषण सड़क हादसा

यह भी पढ़ें :सांभर झील में पहली बार एकसाथ जुटे देश के कई फोटोग्राफर, युवाओं को नेचर फोटोग्राफी के गुण भी सिखाए

बता दें, कि ट्रक कार पर गिर गया था, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बाद में पुलिस ने जेसीबी के जरिए सड़क मार्ग को खुलवाया. सादुलपुर तहसील के गांव बिसलान निवासी युवक सुनील और मदन कार लेकर गांव से पिलानी जा रहे थे. वो जब नीमा गांव के पास पहुंचे तो पिलानी की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने ट्रक लापरवाही से चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी. इसमें ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक कार पर गिर गया, जिसके कारण सुनील और मदन की मौके पर ही मौत हो गई. थानाधिकारी तेजवंत सिंह ने बताया, कि मृतकों के शव को सादुलपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ग्रामीणों ने किया सहयोग
नीमा गांव के पास ट्रक और कार की भिड़ंत में ट्रक कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार में बैठे दोनों युवक दब गए. घटना के बाद मौके पर उपस्थिति लोगों ने हमीरवास पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जेसीबी मंगवा कर कार में दबे दोनों युवकों को बाहर निकलवाया गया और दोनों को राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना इतनी भयानक थी, कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों युवक बिसलान गांव के थे. घटना की सूचना के बाद बिसलान गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक के चाचा राधा कृष्ण ने बताया, कि सुनील और मदन कार लेकर पिलानी जा रहे थे, उसी दौरान एक ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति में लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी.

Last Updated : Dec 25, 2019, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details