राजस्थान

rajasthan

चूरू: NH-52 पर ट्रोले की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत

By

Published : Nov 13, 2020, 9:29 PM IST

चूरू में शुक्रवार को NH-52 पर ट्रोले और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

2 youth died in road accident,  Trola and bike collision on NH 52
चूरू में सड़क हादसा

चूरू. जिले के NH-52 सिरसला गांव के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ट्रोले की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रोला चालक ट्रोले को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दूधवाखारा थाना पुलिस ने दोनों शवों को दूधवाखारा सीएचसी में रखवाया. मृतकों की शिनाख्त झुंझुनू के ढाणी चारणान निवासी सीताराम मेघवाल और रमेश जाट के रूप में हुई है. दूधवाखारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार सीताराम मेघवाल (20) अपने साथी के साथ अपनी बहन से सिरसला गांव मिलने आया था.

पढ़ें-जोधपुर के बाद अब चूरू में बड़ा हादसा, कई श्रमिक जख्मी...5 की हालत गंभीर

बहन से मिलकर वापस लौटते समय एनएच 52 पर राजगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रोले ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस आरोपी ट्रोला चालक की तलाश कर रही है. पुलिस परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शवों को सौपेंगी.

चूरू में बड़ा हादसा, कई श्रमिक जख्मी...

जोधपुर के बाद शुक्रवार को चूरू में एक निर्माणधीन भवन की छत गिर गई. सरदारशहर के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास कुबेर हाउस में आरसीसी की छत डाली जा रही थी. इस दौरान करीब 24 से 25 मजदूर वहां काम कर रहे थे. छत को सपोर्ट देने के लिए नीचे बल्लियां लगाई हुई थी जो टूट गए और आरसीसी की यह छत काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई. हादसे में 6 से अधिक मजदूरों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से 5 मजदूरों को गंभीर घायल होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अधिकतर घायल मजदूर बंगाल के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details