राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सादुलपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या - गोली मारकर हत्या

चूरू जिले की सादुलपुर तहसील में गुरुवार देर शाम फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. कस्बे में ट्रांसपोर्ट व्यापारी की बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 9, 2019, 11:51 PM IST

सादुलपुर(चूरू). चूरू जिले की सादुलपुर तहसील में गुरुवार को फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. सादुलपुर में देर शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को गोलियों से भून दिया. और मौके से फरार हो गए.

दरअसल, सादुलपुर में थाने से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सुरेन्द्र के शरीर पर कई गोलियां लगी. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सादुलपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

फायरिंग की घटना के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवा दी है. वहीं घटना क्षेत्र में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details