राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर, एएनएम को वीसी के माध्यम से दिया प्रशिक्षण - हिंदी न्यूज

कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों को जागरूक करने और इस वायरस की जानकारी देने को लेकर तीन दिवसीय वीसी आयोजित की जा रही है. बता दें कि वीसी का शनिवार को शुभारंभ हुआ वीसी में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि आम लोगों को इस वायरस से जुड़ी जानकारी दे सके.

चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोरोना वायरस,चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर
चूरू में कोरोना वायरस से बचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा

By

Published : Mar 14, 2020, 5:03 PM IST

चूरू. कोरोना वायरस को लेकर चूरू जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अटल सेवा केंद्र में तीन दिवसीय जिला स्तरीय वीसी शुरू हुई. जिसके पहले दिन शनिवार को एएनएम और आशा सहयोगिनियों को कोरोना वायरस के प्रति आम लोगों में अवेयरनेस के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

चूरू में कोरोना वायरस से बचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एएनएम और आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर वायरस की रोकथाम के लिए जागरूक करेंगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवर लाल सर्वा ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां दी.

तीन दिन चलेगी वीसी

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से तीन दिन तक चलने वाली इस जिला स्तरीय वीसी का समापन सोमवार को होगा. इस वीसी में ब्लॉक, सीएचसी, पीएचसी और सब सेंटर तक के स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस तरह कर रहे है जागरूक

जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पंपलेट वितरण के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है. वहीं शहर में सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और शिक्षण संस्थानों में जाकर कोरोना वायरस से बचाव तरीके बता रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जानकारी भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका से आई महिला में दिखे कोरोना के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती


कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों को जागरूक करने और इस वायरस की जानकारी देने को लेकर तीन दिवसीय वीसी आयोजित की जा रही है.बता दें कि वीसी का शनिवार को शुभारंभ हुआ वीसी में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि आम लोगों को इस वायरस से जुड़ी जानकारी दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details