चूरू. कोरोना वायरस को लेकर चूरू जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अटल सेवा केंद्र में तीन दिवसीय जिला स्तरीय वीसी शुरू हुई. जिसके पहले दिन शनिवार को एएनएम और आशा सहयोगिनियों को कोरोना वायरस के प्रति आम लोगों में अवेयरनेस के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एएनएम और आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर वायरस की रोकथाम के लिए जागरूक करेंगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवर लाल सर्वा ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां दी.
तीन दिन चलेगी वीसी
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से तीन दिन तक चलने वाली इस जिला स्तरीय वीसी का समापन सोमवार को होगा. इस वीसी में ब्लॉक, सीएचसी, पीएचसी और सब सेंटर तक के स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.