राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन - drug deaddiction program in churu

चूरू में जिला मुख्यालय पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. राजकीय अंबेडकर छात्रावास में आयोजित शिविर में सेवानिवृत्त कर्मचारी, बाल कल्याण समिति सदस्य और ऑटो रिक्शा चालकों ने भाग लिया.

rajasthan news,  nasha mukt bharat campaign
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

By

Published : Nov 5, 2020, 8:27 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. राजकीय अंबेडकर छात्रावास में आयोजित शिविर में सेवानिवृत्त कर्मचारी, बाल कल्याण समिति सदस्य और ऑटो रिक्शा चालकों ने भाग लिया.

जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में गठित समिति की और से नशा मुक्त भारत अभियान की वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दड़िया ने एनडीपीएस, कोटपा अधिनियमों के दंडात्मक प्रावधानों की जानकारी दी और प्रशिक्षणार्थियों को नशा न करने का संकल्प दिलाया.

पढ़ें:चूरू में एसीबी की कार्रवाई, पारिवारिक न्यायालय का चपरासी 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दड़िया ने बताया कि नशे को दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विश्वास से ही छोड़ा जा सकता है. महिला थानाधिकारी ने महिलाओं में नशे की लत के बारे में बताया और नशे से कैसे दूर रखा जाए इसको लेकर जागरूक किया. उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के मुख्य प्रावधानों की जानकारी दी.

शिविर में बीसीएमओ डॉ. एहसान गौरी ने नशे एवं कोरोना के संबंध में जानकारी दी. गौरी ने कोरोना महामारी से बचाव के उपायों की जानकारी दी और नशे से होने वाली बीमारियों और उनके उपचार के बारे में बताया. सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान ने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों तथा राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details