राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल: लोगों को 'सुलभ' नहीं शौचालय...एक परिवार ने जमाया डेरा

चूरू में एक ऐसा भी शौचालय है, जिस पर एक परिवार ने अड्डा जमा लिया है. इस शौचालय का निर्माण 2 साल पहले हुआ था, लेकिन लोगों को इसके बारे में पता नहीं. इसकी जानकारी नगर परिषद के सभापति के औचक निरीक्षण में समाने आई है. सभापति ने ठेकेदार को तलब किया है और यहां बसे परिवार को शौचालय खाली करने के लिए कहा है.

Toilet made shelter a family, शौचालय में घर,Home in the toilet
चूरू में शौचालय एक परिवार का बना आशियाना

By

Published : Feb 8, 2020, 11:57 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड 15 में बस स्टैंड के पास बने सुलभ शौचालय में करीब एक साल से एक परिवार रह रहा है. 2 साल पहले नगर परिषद की ओर से बनाए गए इस शौचालय को अबतक आम लोगों के लिए खोला भी नहीं गया है और शौचालय में रह रहे परिवार को देखरेख के लिए नगर परिषद की ओर से पेमेंट भी किया जा रहा है.

चूरू में शौचालय एक परिवार का बना आशियाना

नगर परिषद की सभापति पायल सैनी ने इस शौचालय का औचक निरीक्षण किया तो हकीकत सामने आई. यहां पर रह रहे परिवार का कहना है, कि उसे नगर परिषद ने इस शौचालय की देखरेख के लिए रखा है. वहीं सभापति पायल सैनी ने कहा है, कि अभी शौचालय को खाली करवाया जाएगा. संबंधित ठेकेदार को भी बुलाया है और इसको लेकर हुए भुगतान की भी जांच की जाएगी.

मकान जैसा ही दिखता है यह शौचालय

करीब 2 साल पहले नगर परिषद भाजपा के बोर्ड के कार्यकाल के दौरान बनाया गया यह शौचालय अभी मकान जैसा ही दिखता है. इस शौचालय के भवन पर कहीं भी शौचालय की नाम पट्टिका भी नहीं लगी हुई है. यानि बाहर से देखने पर यह कहीं से भी शौचालय जैसा नहीं दिखता है.

यह भी पढ़ें- चूरू : आग के गोले में तब्दील हो गई चलती हुई बाइक, CCTV में कैद हुई घटना

उन्होंने कहा, कि शौचालय का विधिवत उद्घाटन होगा और बाकायदा नाम पट्टिका भी लगाई जाएगी. जल्द ही आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details