राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में हरियाली बढ़ाने के लिए प्रभारी सचिव ने दिया दस-दस पौधे लगाने का लक्ष्य - चूरू न्यूज स्टोरी

चूरू. जिले के प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने विकासात्मक कार्यों की प्रगति बैठक के दौरान उपवन संरक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सहकारी संस्था परिसर में 10-10 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना सुनिश्चित करें.

greenery in Churu, target planting ten plants, चूरू न्यूज स्टोरी

By

Published : Aug 13, 2019, 11:37 PM IST


चूरू.जिले के प्रभारी सचिव और सहकारिता विभाग के पंजीयक डॉक्टर नीरज के पवन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकासात्मक कार्यों में प्रगति की समीक्षात्मक बैठक करवाई. इस बैठक में उन्होंने जिले के पानी बिजली सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा कार्य की समीक्षा किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

वन विभाग को प्रभारी सचिव ने दिया दस दस पौधे लगाने का लक्ष्य

प्रभारी सचिव ने चुरू जिले के चार हजार से अधिक आबादी के 21 गांवों को पाइप्ड योजना से जोड़ने की बात कहीं. वहीं राजगढ़ पिलानी सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही कर रहे ठेकेदार को नोटिस देने और सौभाग्य योजना के अंतर्गत 11 हजार 1 सौ विद्युत कनेक्शन दिए जाने के निर्देश, संबंधित अधिकारियों को दिए.

यह भी पढ़े: आजादी काले पानी से : ईटीवी भारत की मुहिम का असर...पंजाब में संत समाज ने उठाया बुढ़ा दरिया की सफाई का बीड़ा

वहीं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले को आवंटित 7 लाख पौधारोपण का लक्ष्य 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उपवन संरक्षक को यह निर्देश दिया कि वह जिले में प्रत्येक सहकारी संस्था परिसर को 10-10 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना सुनिश्चित करें. वहीं इस बैठक में जिला कलेक्टर संदेश नायक सहित जिला स्तरीय के सभी अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details