राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में अब तक मानसून की 275 एमएम बारिश, औसत से 105 कम - Churu News

चूरू में औसत बारिश 380 एमएम मानी जाती है. वहीं, इस साल के मानसून में अब तक करीब 275 एमएम बारिश हो चुकी है. यानी अभी भी औसत से 105 एमएम कम बारिश हुई है. वहीं, जिले में कई स्थानों में फसलों को पानी की अभी भी जरूरत है.

Monsoon in Churu, चूरू न्यूज़
चूरू में औसत से कम हुई बारिश

By

Published : Jul 28, 2020, 4:21 PM IST

चूरू.जिले में इस साल के मानसून में अब तक करीब 275 एमएम बारिश हो चुकी है. वहीं, जिले की औसत बारिश 380 एमएम मानी जाती है. यानी अभी भी औसत से 105 एमएम कम बारिश हुई है. इसके बाद भी पिछले साल के मुकाबले इस बार अब तक अच्छी बरसात हुई है. पिछली बार 27 जुलाई तक 250 एमएम बरसात हुई थी.

पढ़ें:SPECIAL: वर्किंग विमेन्स कोरोना काल में ऐसे संभाल रही हैं घर और नौकरी की जिम्मेदारी

चूरू में मानसून की सबसे ज्यादा मेहरबानी सरदारशहर और तारानगर क्षेत्र में रही है. इनके बाद रतनगढ़ और चूरू ब्लॉक में मेघ मेहरबान रहे. हालांकि, माना यह जा रहा है कि एक साथ 60 से 80 एमएम बारिश होने से किसानों को बड़ा लाभ नहीं हुआ है.

चूरू में औसत से कम हुई बारिश

पढ़ें:सोनिया गांधी अगर बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगेः CM गहलोत

जिले में 2-3 बार में 60 से 80 एमएम बारिश एक ही दिन में हुई है. एक दिन पहले सरदारशहर में भी 32 एमएम बरसात हुई थी. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक फसल के लिए 20 एमएम बरसात उपयुक्त मानी जाती है. एक ही दिन के बजाय एक सप्ताह के नियमित अंतराल से होने वाली बारिश फसलों के लिए फायदेमंद रहती है.

अभी भी अच्छी बरसात का इंतजार

चूरू में अभी भी राजगढ़ सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश का किसानों को इंतजार है. जिले में ग्रामीण इलाकों के बजाय शहरी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. कुछ ग्रामीण इलाकों में जोरदार बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान हो सकता है. जिले में फसलों के लिए अभी भी मानसून की मेहरबानी की बेहद जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details