चूरू.जिले में साइबर अपराधियों ने अब ठगी का नया तरीका इजाद कर लिया है. जिले में साइबर ठग फेसबुक यूजर की आईडी को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. साइबर ठग फेसबुक यूजर आईडी हैक कर सम्बंधित व्यक्ति के फेसबुक फ्रेंड को मैसेंजर एप के माध्यम से जरूरी मदद का हवाला देते हुए ना केवल रुपयों की डिमांड कर ठगी का प्रयास करता है. बल्कि कई बार अंजाम भी देते है.
ऐसा ही एक मामला चूरू जिला मुख्यालय पर सामने आया है. जहां एक बार फिर इन साइबर ठगों ने ठगी का प्रयास किया है. इस बार साइबर ठगों ने जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 18 के निवासी रेल डाक सेवा के कर्मचारी विनोद रक्षक की फेसबुक आईडी हैक कर अस्पताल में भर्ती एक घायल बच्चे की तस्वीर के साथ मैसेंजर से मैसेज भेजकर रिश्तेदारों और दोस्तों से 20 हजार रुपए की मांग की है. हैकर्स ने घायल बच्चे का हवाला देते हुए तुरंत आर्थिक सहायता की मांग की रिश्तेदार और दोस्तों में मैसेज मिलने के बाद एक बारगी तो हड़कंप मच गया.