राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने किया ठगी का नया तरीका इजाद, फेसबुक आईडी हैक कर बना रहे शिकार

चूरू में साइबर ठगों ने एक बार फिर ठगी का प्रयास किया है. जिसमें ठगों ने डाक सेवा के कर्मचारी विनोद रक्षक की फेसबुक आईडी हैक कर ली. जिसके बाद ठग ने अस्पताल में भर्ती एक घायल बच्चे की तस्वीर के साथ मैसेंजर से मैसेज भेजकर रिश्तेदारों और दोस्तों से 20 हजार रुपए की मांग की है.

Facebook user, चूरू की खबर
ठगों ने की फेसबुक आईडी हैक

By

Published : Jan 26, 2020, 12:13 AM IST

चूरू.जिले में साइबर अपराधियों ने अब ठगी का नया तरीका इजाद कर लिया है. जिले में साइबर ठग फेसबुक यूजर की आईडी को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. साइबर ठग फेसबुक यूजर आईडी हैक कर सम्बंधित व्यक्ति के फेसबुक फ्रेंड को मैसेंजर एप के माध्यम से जरूरी मदद का हवाला देते हुए ना केवल रुपयों की डिमांड कर ठगी का प्रयास करता है. बल्कि कई बार अंजाम भी देते है.

ठगों ने की फेसबुक आईडी हैक

ऐसा ही एक मामला चूरू जिला मुख्यालय पर सामने आया है. जहां एक बार फिर इन साइबर ठगों ने ठगी का प्रयास किया है. इस बार साइबर ठगों ने जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 18 के निवासी रेल डाक सेवा के कर्मचारी विनोद रक्षक की फेसबुक आईडी हैक कर अस्पताल में भर्ती एक घायल बच्चे की तस्वीर के साथ मैसेंजर से मैसेज भेजकर रिश्तेदारों और दोस्तों से 20 हजार रुपए की मांग की है. हैकर्स ने घायल बच्चे का हवाला देते हुए तुरंत आर्थिक सहायता की मांग की रिश्तेदार और दोस्तों में मैसेज मिलने के बाद एक बारगी तो हड़कंप मच गया.

विनोद रक्षक के घर रिश्तेदार पहुंचने शुरू हो गए. गनीमत तो यह रही की रिश्तेदारों के कॉल आने के बाद ही ठगी के प्रयास की इस वारदात का पता चल सका. आईडी हैक होने का पता लगने के बाद विनोद रक्षक ने कोतवाली थाने में जाकर परिवार दिया और अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की लिखित शिकायत दी.

पढ़ें- राहुल गांधी की जन आक्रोश रैली में चूरू से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल

इस संबंध में कोतवाली थाना अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इसलिए सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल करें पासवर्ड वगैरा किसी को ना दें और पासवर्ड कुछ समय के अंतराल से बदलते रहे. उन्होंने कहा कि अगर कोई फेसबुक या इसी तरह के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है तो सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की राय जरूर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details