सुजानगढ़ (चूरू).सुजानगढ़ एरिया के निकटवर्ती गांव धां की पुलिया के समीप मंगलवार देर रात ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई. टक्कर के दौरान तीन युवकों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सीमेंट से भरा ट्रेलर सालासर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सालासर की ओर से कार आ रही थी. ऐसे में गांव धां की पुलिया पर ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार सुनील पुत्र देशराज (23), वीरेन्द्र पुत्र सुभाष चंद्र (25) निवासी लीलकी, तहसील राजगढ़ चूरू, सोनू पुत्र मोतीराम (18) निवासी किराड़ा बड़ा हनुमानगढ़ और संदीप निवासी श्योपुरा चूरू घायल हो गए. वहां से गुजर रहे बजरंग, पवन सिंह, विजय मांडिया और नगेन्द्र रणवां चारों घायलों को लेकर सुजानगढ़ के लिए रवाना हुए. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर टीम 'हारे का सहारा' के संयोजक श्याम स्वर्णकार, एम्बुलेंस चालक राजकुमार गोदारा, लोढ़सर के दामोदर शर्मा और विनोद मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की. घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचने पर अरविन्द विश्वेन्द्रा, मुकेश सामरिया, भरत सामरिया, नवरतन, शंकर और शाकिर खान बेसवा, गोपाल ने उपचार में सहयोग किया.