चूरू. रतननगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
रतननगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी दोस्त हैं जो अपने नशे का शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
पढ़ें-झालावाड़: पुलिस ने 50 लाख कीमत की अवैध शराब की जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
रतननगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तीनों युवक दोस्त हैं जो अपने महंगे शौक और नशे की लत पूरी करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. महज 20 सेकेंड में ये युवक बाइक पार कर देते थे. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं हैं. उन्होंने बताया कि चोरी की गई बाइकें चूरू और सीकर जिले की हैं. गिरफ्तार तीनों युवक रतनगढ़ निवासी मोहित उर्फ मोगली, चमन और हर्ष को गिरफ्तार किया है.
चूरू में बाइक चोर गैंग का खुलासा पढ़ें-खुद को पुलिस कमिश्नर बताकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि 20 से 21 वर्ष के इन तीनों दोस्तों ने अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोर गिरोह बनाया और शेखावाटी में वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. थानाधिकारी ने बताया कि चोरी की बरामद इन बाइकों में चार मोटरसाइकिल रतननगर से चोरी की गई हैं जबकि अन्य बाइक रतनगढ़ और सीकर जिले से चुराई गईं हैं.
तीनों आरोपी महंगे नशे के आदि थे और इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने पैसे कमाने के लिए यह शॉर्टकट अपनाया था. गिरफ्त में आए यह तीनों आरोपी अब इन चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में थे. रतननगर थाना पुलिस की इस कारवाई में कांस्टेबल धर्मेंद्र की अहम भूमिका रही.