राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोमानिया में फंसे राजस्थान के तीनों युवकों की वतन वापसी, ETV भारत के साथ साझा किया अपना दर्द - रोमानिया में फंसे तीन युवक

पिछले सात माह से रोमानिया के शरणार्थी कैम्प में फंसे चूरू जिले के तीन युवकों की वतन वापसी संभव हो सकी है. अपनी धरती पर कदम रखते ही तीनों युवकों की आंखे नम हो गई. विदेशी जमीन पर युवकों ने जिन कठिनाइयों का सामना किया उसका अनुभव ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

Churu young man stranded in romania, रोमानिया में फंसे राजस्थानी
three young men from churu Rajasthan stranded in Romania

By

Published : Jan 18, 2020, 5:48 PM IST

चूरू.विदेश में अच्छा पैसा कमाने का सपना संजोए इन युवकों ने लाखों रुपए एजेंट को दें जर्मनी की उड़ान भरी थी लेकिन उनके साथ धोखा होगा इस बात का शायद इन्हें अंदाजा भी नहीं था. यवुक करीब सात माह तक वहां फंसे रहे. लेकिन अब विभिन्न प्रयासों के जरिए तीनों युवकों की शुक्रवार रात वतन वापसी हो गई है.

रोमानिया में हुए जुल्मों की कहानी खुद युवाओं की जुबानी- ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव

चूरू के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद तुगलक की अगुवाई में दिल्ली एयरपोर्ट पर तीनों युवकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया चूरू के अमजद तुगलक और उनके साथी कुलदीप सिंह की व्हाट्सएप मुहिम से ही तीनों युवकों की वतन वापसी का रास्ता साफ हो पाया. बता दें कि चूरू जिले के सुजानगढ़ तहसील के तीन युवक विकास सैनी, रामेंद्र गहलोत और पंकज जांगिड़ विदेश में अच्छा पैसा कमाने का सपना संजोए जर्मनी गए थे लेकिन धोखेबाजी का शिकार हो गए 7 माह से ये युवक रोमानिया के शरणार्थी कैंप में फंसे हुए थे.

पढ़ेंःखबर का असर: रोमानिया में फंसे युवकों को घर बुलाने के लिए कलेक्टर ने लिखी चिट्ठी

सात माह तक विदेश में फंसे रहे चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बा निवासी तीन युवकों को एजेंट ने ऐसा फंसाया कि उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी, बॉर्डर टू बॉर्डर दूसरे देशों में गैरकानूनी तरीके से जाना पड़ा और आखिरकार ये युवक रोमानिया में पकड़े गए. विदेश में फंसे विकास सैनी ने बताया वहां पर हमें एजेंट के आदमियों ने जंगलों में छोड़ दिया. जहां कांटे, दस-दस फीट गहरे गड्ढे और पानी भरा था. माईनस आठ से दस डिग्री का तापमान था. हमें ऐसे माहौल में दौड़ाया गया वो भी बिना गर्म कपड़ों के.

सामाजिक कार्यकर्ता अमजद तुगलक का इन युवाओं की स्वदेश वापसी में अहम रोल है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए 'मिशन-3 रोमानिया' नाम से एक अभियान चलाय. जिसका मकसद तीनों युवाओं की सकुशल वतन वापसी करवाना था. सोशल मीडिया के माध्यम से युवकों की बात मीडिया तक पहुंची और फिर अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाई. जिसके बाद इन युवाओं की वतन वापसी की राह खुली. इस मुहिम के बाद विदेश में बैठे भारतीय लोगों ने भी उनकी मदद की.

पढ़ेंःखबर का असरः रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवक आज लौटेंगे भारत, परिजनों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद

तीनो युवाओं की वतन वतन वापसी में चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक और सांसद राहुल कस्वा का भी अहम रोल रहा. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया. इसके बाद चूरू सांसद राहुल कस्वा ने भी राजनीतिक स्तर पर दिल्ली में बात रखी. अब जब तीनों युवक अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details