राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: पुलिस की गिरफ्त में हरियाणा निवासी तीन तस्कर, कार सहित अवैध शराब जब्त - police update

चूरू के रतननगर थाना पुलिस ने एनएच- 52 पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार सहित ढाई लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए हरियाणा निवासी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
पुलिस की गिरफ्त में हरियाणा निवासी तीन तस्कर

By

Published : Feb 11, 2021, 11:08 AM IST

चूरू. रतननगर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर कार्रवाई करते हुए कार से तस्करी की जा रही अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. यह अवैध शराब हरियाणा से गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे. अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में हरियाणा निवासी तीन तस्कर

रतननगर थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एनएच 52 पर नाकाबन्दी की गयी थी. तभी वहां से संदिग्ध कार गुजरी, जिसे रोककर तलाशी की गई तो उसमें से 306 बोतले हरियाणा निर्मित अवैध शराब की भरी थी. कार में सवार हरियाणा निवासी देवेन्द्र सिंह, मनजीत और प्रवीण को गिरफ्तार कर, अवैध शराब को भी जब्त किया.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CM ने दी सख्त हिदायत, BJP के विरोध से निपटने की बनाई रणनीति

बता दें कि रतननगर थाना पुलिस की यह एक माह में लगातार चौथी कार्रवाआ है, इससे पहले रतननगर थाना पुलिस ने दो एनडीपीएस और अवैध शराब की कार्रवाई को अंजाम दिया था. एक माह में चौथी कारवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कार को जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details