राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की दो अलग अलग कार्रवाई, तीन तस्करों के पास से बरामद हुआ 51 किलो डोडा चूरा - Doda sawdust and opium seized in Churu

चूरू में शुक्रवार को पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत दो अलग अलग कार्रवाई में कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से 51 किलो डोडा चूरा और करीब 700 ग्राम अफीम बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

चूरू की ताजा हिंदी खबरें, Action against illegal drugs, डोडा पोस्त और अफीम
चूरू में तीन तस्कर डोडा चूरा और अफीम के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2021, 4:09 PM IST

चूरू.बीकानेर रेंज आईजी और चूरू एसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चूरू की सदर थाना पुलिस ने रामसरा बाईपास पर कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त और अफीम के साथ पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी पपीतों की आड़ में नशे की खेप की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त और अफीम के साथ पपीतों से भरे ट्रक को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

चूरू में तीन तस्कर डोडा चूरा और अफीम के साथ गिरफ्तार

सदर थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी ये नशे की खेप मध्यप्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच रतननगर थाना पुलिस को सौंप दी गई है. बता दें कि सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो डोडा पोस्त चूरा और 480 ग्राम अफीम जब्त की है.

रतननगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने भी ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए एनएच 52 रतननगर तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान हिमाचल प्रदेश निवासी तस्कर सज्जन सिंह को 46 किलो डोडा पोस्त चूरा और 250 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुए ट्रक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-चूरू में अलग-अलग जगह 2 सड़क हादसे, 2 की मौत, 18 घायल

रतननगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है और ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ये नशे की खेप कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details