चूरू.बीकानेर रेंज आईजी और चूरू एसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चूरू की सदर थाना पुलिस ने रामसरा बाईपास पर कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त और अफीम के साथ पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी पपीतों की आड़ में नशे की खेप की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त और अफीम के साथ पपीतों से भरे ट्रक को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
सदर थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी ये नशे की खेप मध्यप्रदेश से पंजाब ले जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच रतननगर थाना पुलिस को सौंप दी गई है. बता दें कि सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो डोडा पोस्त चूरा और 480 ग्राम अफीम जब्त की है.