चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव पिथिसर में एक 50 वर्षीय महिला को तीन बदमाशों ने मार मारकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया.
जानकारी के अनुसार पिथिसर के वार्ड नंबर 6 की रहने वाली महिला, घर में अपने बेटे के साथ बैठी थी. तभी तीन बदमाशों ने घर में घुलकर लाठी डंडों से महिला पर हमला शुरू कर दिया और तबतक मारपीट करते रहे जबतक महिला अचेत नहीं हो गई.
तीन बदमाशों ने महिला पर किया लाठी-डंडों से हमला पढ़ें: प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर प्रशासन ने की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े रहेंगे बंदोबस्त
गंभीर हालत में महिला के परिजनों ने निजी वाहन की सहायता से महिला को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सक महिला का उपचार कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रतननगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. महिला के परिजनों ने बताया कि हम सभी घर पर बैठे थे, तभी बदमाशों ने आकर हमला कर दिया. हमले में बीच बचाव कराने आए महिला के एक परिजन को भी चोटें आईं हैं.