चूरू. जिले के गांव चारणवासी के पास तारानगर पुलिस थाने की गाड़ी पलट जाने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रसंघ चुनाव से संबंधित मत पेटियां लेने तारानगर पुलिस के जवान चूरू आ रहे थे. गाड़ी का स्टेयरिंग अचानक फेल होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
चूरू में स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई पुलिस की गाड़ी, हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल - तीन पुलिसकर्मी हुए घायल
चूरू के चारणवासी गांव के पास पुलिस की गाड़ी स्टेयरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में तारानगर पुलिस थाने के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. ये सभी पुसिलकर्मी कॉलेज चुनाव की मत पेटियां लेने चूरू आ रहे थे. तभी अचानक गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हो गया.
चूरू की खबर, churu news, Three policemen injured, तीन पुलिसकर्मी हुए घायल, स्टेयरिंग फेल होने से पलटी पुलिस की गाड़ी, steering failure of police car
पढ़ें:HC ने कर्मचारी को नियमित नहीं करने और सिर्फ 2400 रुपये वेतन दिए जाने पर अधिकारियों से मांगा जवाब
बता दें कि पुलिस की इस गाड़ी में पांच पुलिसकर्मी सवार थे. बाद में घायल पुलिसकर्मियों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना अधिकारी नरेश गैरा और तारानगर थाना अधिकारी अमित स्वामी अस्पताल पहुंचे और पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना.