रतनगढ़ (चूरू).बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के (Three died due to suffocation) तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई. मरने वालों में एक तीन साल की मासूम भी शामिल है. वहीं, इस वाकया की सूचना के बाद सीआई सुभाष बिजारणिया जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दरअसल, रतनगढ़ तहसील के गांव गौरीसर निवासी 56 वर्षीय अमरचंद प्रजापत का परिवार खेत में ढाणी बनाकर रहता है. अमरचंद के दो बेटे राजकुमार और केदार गुजरात में काम करते हैं. घर में अमरचंद उसकी 55 वर्षीय पत्नी सोना देवी, 25 वर्षीय पुत्रवधु गायत्री, पांच वर्षीय पौत्र कमल, तीन वर्षीय पौत्री तेजस्वनी और तीन माह के पौत्र खुशी के साथ थे.
इसी बीच रविवार की रात परिवार के लोग रोजाना की तरह ही खाना खाकर सो गए. कमल अपने दादा के साथ बाहर के कमरे में सो गया और सोना देवी, गायत्री, तेजस्वनी और (deceased sleeping in room by lighting fire) खुशी अंदर एक कमरे में सोने के लिए चले गए. सर्दी अधिक होने के कारण महिलाओं ने कमरे में अंगीठी जला ली, जिसके कारण कमरे में सो रहे परिजनों का दम घुटने लगा. इसके बाद सोना देवी, गायत्री और तेजस्वनी की मौत हो गई. वहीं, तीन माह के बालक को गंभीर हालत में चूरू जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ आई.