राजस्थान

rajasthan

हिरण शिकार मामले में तीन गिरफ्तार, वन्यजीवों के खाल और हथियार बरामद

By

Published : Apr 18, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 11:20 AM IST

चूरू के सुजानगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरण शिकार मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन हिरण की खाल और हथियार बरामद किए हैं.

हिरण शिकार मामले में तीन गिरफ्तार, Three arrested in deer hunting case
हिरण शिकार मामले में तीन गिरफ्तार

सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र में हिरण शिकार के आरोप में सांडवा पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से तीन हिरण की खाल और हथियार बरामद किए हैं.

हिरण शिकार मामले में तीन गिरफ्तार

वन विभाग एवं सांडवा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. वन विभाग के रेंजर ओकेश अहीर ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद उन्होंने साण्डवा थानाधिकारी सुरेंद्र बारूपाल और टीम के साथ मय जाब्ते के साथ सारोठिया की रोही पहुंचकर कल्याण सिंह, रविन्द्र सिंह और गजेन्द्र सिंह निवासीगण सारोठिया को हिरासत में लिया है.

पढ़ें-ट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

आरोपियों के कब्जे से तीन हिरणों की खाल, पका हुआ मांस, 4 बंदूक, तीन तलवार, 4-5 चाकू और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है. हथियारों और हिरण शिकार के मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details