सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र में हिरण शिकार के आरोप में सांडवा पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से तीन हिरण की खाल और हथियार बरामद किए हैं.
वन विभाग एवं सांडवा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. वन विभाग के रेंजर ओकेश अहीर ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद उन्होंने साण्डवा थानाधिकारी सुरेंद्र बारूपाल और टीम के साथ मय जाब्ते के साथ सारोठिया की रोही पहुंचकर कल्याण सिंह, रविन्द्र सिंह और गजेन्द्र सिंह निवासीगण सारोठिया को हिरासत में लिया है.