चूरू. पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले की चार थानों की पुलिस ने कारवाई करते गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए करीब एक दर्जन मोबाइल फ़ोन व एक अवैध हथियार सहित दो चोरी की बाइक भी बरामद की है.
एसपी नारायण टोग्स ने बताया कि आरोपी एनएच 52 दूधवाखारा थाना क्षेत्र से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे और राजगढ़ के समीप भी एक बस कंडेक्टर की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर उससे बैग छीनकर भाग निकले थे.
पढ़ें-नारकोटिक्स विभाग की 'नकली टीम' का कारनामा, फर्जी अफसर बनकर की तीन लाख की ठगी...4 आरोपी गिरफ्तार
लूट की वारदात की सूचना पर आरोपियों के पीछे दूधवाखारा और राजगढ़ पुलिस लग गई तो आरोपी तारानगर की और भाग निकले जिस पर तारानगर पुलिस से सम्पर्क साध कर नाकेबंदी करवाई गई. यहां पुलिस ने लखूवाली निवासी हनुमानगढ़ सदर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर सद्दाम उर्फ मकड़ी व अरशाद को गिरफ्तार कर लिया.
इसी दरमियान एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा जिस पर भालेरी पुलिस से संपर्क कर नाकेबंदी करवाई गई तो तीसरे आरोपी ने पुलिस नाकेबंदी में खड़े सिपाही को बाइक से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया. हालांकि पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सद्दाम उर्फ मकड़ी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. 6 थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बरहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.