राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: जिप्सम फैक्ट्री से लाखों का सामान चोरी - theft in churu

चूरू के रामसरा रोड पर POP जिप्सम फैक्ट्री में चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोरों ने रात में फैक्ट्री का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपए का सामान चुरा लिया.

pop gypsum factory,  theft in churu
POP जिप्सम फैक्ट्री से लाखों का सामान चोरी

By

Published : Oct 28, 2020, 7:27 PM IST

चूरू.जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर चोरों ने फैक्ट्री को अपना निशाना बनाया है. रामसरा रोड पर POP जिप्सम फैक्ट्री में चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोरों ने रात में फैक्ट्री का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपए का सामान चुरा लिया. जब सुबह फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री पर पहुंचा तो पूरी वारदात का पता चला. फैक्ट्री मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:सिंधिया से मुलाकात के बाद बोले पायलट- वो अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं और मैं अपनी पार्टी का

फैक्ट्री मालिक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि बुधवार को जब वह फैक्ट्री में आए तो फैक्ट्री के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने फैंक्ट्री में सामान की जांच की तो दो तीन दिन पहले मंगवाया गया तीन लाख रुपए का सामान गायब मिला. उन्होंने बताया कि जालियों के बंडल, स्क्रू के पैकेट चोर ले गए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फैक्ट्री का ताला तोड़ लाखों का सामान ले गए चोर

बताया जा रहा है कि चोर रात को गाड़ी लेकर आए और फैक्ट्री का ताला तोड़कर अंदर घुसे. चोर गाड़ी को भी फैक्ट्री के अंदर ले गई और सामान डालकर फरार हो गए. इस तरह की वारदातों के बाद एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. रात में पुलिस की गश्त नहीं होने का चोर लगातार फायदा उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details