चूरू.सरदारशहर रोड पर गांव जसरासर के पास बुधवार को एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बिसाऊ के डॉक्टर हरि सिंह सहारण सहित तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया.
दरअसल ये हादसा उस वक्त हुआ, जब डॉक्टर हरि सिंह सहारण बिसाऊ से अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर सरदारशहर जा रहे थे. इसी समय रास्ते में जसरासर गांव के पास सामने से अचानक फोन मोबाइल पर बात करता हुआ बाइक सवार आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई. जिसमें कार सवार डॉक्टर सहित 3 लोग घायल हो गए.