राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: जसरासर गांव के पास पलटी स्कॉर्पियो, चिकित्सक सहित 3 घायल - बेकाबू वाहन हादसा

चूरू के सरदारशहर रोड पर हुए हादसे में एक चिकित्सक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एमबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है.

चूरू की खबर, scorpio overturned
घायल का उपचार करते चिकित्सक

By

Published : Mar 4, 2020, 10:55 PM IST

चूरू.सरदारशहर रोड पर गांव जसरासर के पास बुधवार को एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बिसाऊ के डॉक्टर हरि सिंह सहारण सहित तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया.

अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो

दरअसल ये हादसा उस वक्त हुआ, जब डॉक्टर हरि सिंह सहारण बिसाऊ से अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर सरदारशहर जा रहे थे. इसी समय रास्ते में जसरासर गांव के पास सामने से अचानक फोन मोबाइल पर बात करता हुआ बाइक सवार आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई. जिसमें कार सवार डॉक्टर सहित 3 लोग घायल हो गए.

पढ़ें:चूरूः सरकारी स्कूल के कुंड में तैरता मिला युवक का शव, मौत के कारणों अभी खुलासा नहीं

हादसे में घायल हुए सभी लोगों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रतन नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. चिकित्सक के घायल होने की सूचना पर अस्पताल में भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details