राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला सम्पन्न - चूरू की ताजा खबर

चूरू में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर एवं समग्र शिक्षा अभियान की ओर से राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला सम्पन्न हुआ. इस मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था.

Rajasthan State Educational Research, चूरू की ताजा खबर

By

Published : Oct 11, 2019, 10:32 PM IST

चूरू. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर एवं समग्र शिक्षा अभियान की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय गोयनका उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुए तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाली प्रतिभाओं को नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

जिला स्तरीय विज्ञान मेले में मॉडल, सेमिनार के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

चूरू में विज्ञान मेला हुआ सम्पन्न

यह रहे विजेता

क्विज प्रतियोगिता में रामपुरा बेरी की पूजा प्रथम, राजगढ़ की पूनम द्वितीय और बंबू के राम भजन जानी तृतीय स्थान पर रहें. वहीं, सेमिनार में सीनियर वर्ग में राजगढ़ के चेतन भारद्वाज, राजगढ़ की रूचिका और बूटिया की पूनम प्रथम स्थान पर रहे.

पढ़ें- मालपुरा में कर्फ्यू का तीसरा दिन, 13 अक्टूबर तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

मॉडल सीनियर वर्ग में विभिन्न कैटेगरी में निकिता सैनी, अनिल, रविंद्र कुमार स्वामी, मधु, रोबिन सिंह, आर्यन गढ़वाल, मनीष कुमार, तनु जांगिड़ प्रथम स्थान पर रहे. इसी तरह मॉडल जूनियर वर्ग में चेतना नाई, कंचन, चंद्रप्रकाश, संजना कवर व स्वाति प्रजापत प्रथम स्थान पर रहे.

प्रतियोगिता संयोजक के कासिम अली ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान मेले में क्विज, सेमीनार और मॉडल तीन प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में जिले की 45 स्कूलों के 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details