राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः 24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन हुआ सतर्क - चूरू में लॉकडाउन

चूरू जिला मुख्यालय पर कोरोना सक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जहां 24 घंटे में एक ही परिवार से आए तीन कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आए है. ऐसे में चिकित्सा विभाग इलाके में गहनता से पूछताछ कर रहे हैं कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग आए थे.

corona positive in Churu  ,4 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव
24 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 12, 2020, 11:55 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर 24 घंटे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं अब माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में भी बढ़ गया है. यहां शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के माता-पिता की भी रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई है.

जिसके बाद से जिला प्रसाशन अलर्ट मोड पर है. कोरोना की दहशत के बीच यहां जब शनिवार सुबह जमात से जुड़े लोगों की कोरोना नेगिटिव की खबर आई तो जिला प्रसाशन और आमजन ने राहत की सास ली, लेकिन यह राहत सिर्फ कुछ देर की ही थी और शनिवार को देर रात आई बीकानेर जांच रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

पढ़ेंःआइए जानें, लॉकडाउन, कर्फ्यू और महा कर्फ्यू में क्या है अंतर

लेकिन कोरोना की इस दहशत ने यहां लोगों को डरने को और मजबूर इसलिए कर दिया कि पॉजिटिव युवक के माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आए युवक के बारे में बताया जा रहा है कि जिस मस्जिद में जमात से जुड़े लोग ठहरे थे. उसी मस्जिद में युवक का आना जाना था और युवक के पॉजिटिव होने से संभवतया माना जा रहा है कि उसके संपर्क में आने से उसके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

पढ़ेंःकोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट

बहरहाल एक साथ एक ही परिवार के 24 घन्टे में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग दोनों सकते में है और इलाके में गहनता से पूछताछ कर रहे हैं कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details