चूरू.जिला मुख्यालय स्थित बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा है. सुरक्षा में चूक की इस वारदात में पॉक्सो और दुष्कर्म मामले में निरुद्ध तीन बाल अपचारी संप्रेषण गृह का चैनल गेट तोड़कर फरार हो गए. रात के समय तीनों बाल अपचारियों ने चैनल गेट को तोड़ा और फिर रसोई के गेट का कुंदा तोड़कर तीनों फरार हो गए. रसोई में पड़े लोहे के तवे के हत्थे से अपचारियों ने कुंदे को तोड़ा, तीनों बाल अपचारी राजगढ़, भानीपुरा और सिधमुख थाने में दर्ज दुष्कर्म मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध थे.
पूरे घटनाक्रम में बाल संप्रेषण गृह के सुरक्षाकर्मी सवालों के घेरे में हैं, क्योंकि अपचारियों के भागते समय गार्ड ने उसका पीछा नहीं किया. ऐसा पहली बार नहीं है कि चूरू के बाल संप्रेक्षण गृह से कोई बाल अपचारी पहली बार फरार हुआ है. इससे पहले भी संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारी फरार हो चुके हैं.