चूरू.ऑपरेशन आशा के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन और मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम की कारवाई लगातार जारी है. चाइल्ड हेल्प लाइन और मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम ने सुजानगढ़ कस्बे में कारवाई करते हुए 3 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कराया. ऑपरेशन आशा के तहत की गई इस संयुक्त कारवाई में सुजनागढ़ के चौहान ज्यूस सेंटर और सत्य मिष्ठान भंडार पर टीम ने कारवाई करते हुए दोनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
चूरू में ऑपरेशन आशा के तहत 3 बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू - ऑपरेशन आशा चूरू
चूरू में चाइल्ड हेल्प लाइन और मानव तस्कर विरोधी यूनिट टीम की ने सुजानगढ़ में संयुक्त कारवाई करते हुए दो दुकानों पर 3 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कराया. टीम ने तीनों बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेशकर नियोक्ताओं के खिलाफ सुजानगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है.
![चूरू में ऑपरेशन आशा के तहत 3 बाल श्रमिकों का किया रेस्क्यू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4926761-thumbnail-3x2-churu.jpg)
पढ़ें- अलवरः दूध डेयरी पर फायरिंग कर अवैध वसूली मामले में एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
टीम ने तीनों बालकों को चूरू बाल कल्याण समिति के समक्ष देर रात पेश किया. जहां उनकी काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. मानव तस्करी यूनिट टीम के प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि अब तक जिले में 7 बच्चों को ऑपरेशन आशा के तहत रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं ऑपरेशन आशा के तहत चाइल्ड हेल्प लाइन और मानव तस्कर विरोधी यूनिट टीम की हो रही लगातार कार्रवाई से बालश्रम करवाने वाले दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है.