राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में इंसान बने हैवान..शराब के नशे में धुत आरोपियों ने युवक के मुंह में डाले जलते अंगारे - Burning coal kept in mouth of youth in Churu

चूरू में रूह कंपाने वाला मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने ना सिर्फ मारपीट की बल्कि प्रताड़ना की हदें पार करते हुए युवक के मुंह में जलते अंगारे डाल दिए.

Churu Hindi News, Burning coal kept in mouth of youth in Churu
चूरू में युवक के मुंह डाले जलते अंगारे

By

Published : Apr 22, 2021, 2:27 PM IST

चूरू. जिले में हैवानियत की हदों को पार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुन किसी की भी रूह कांप उठे. यहां इंसान से हैवान बने आरोपियों ने पहले 22 वर्षीय युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की और जब इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के मुंह मे जलते अंगारे डाल दिए. वहीं पीड़ित ने ईटीवी भारत के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है.

चूरू में युवक के मुंह डाले जलते अंगारे

वारदात के बाद पीड़ित युवक को जख्मी हालत में तारानगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पीड़ित युवक ने बताया तीन लोगों ने मिलकर उसे यह प्रताड़नाएं दी है.

यह भी पढ़ें.बहरोड़ गैंगवार मामले में जख्मी 5 लोगों की हालत गंभीर, अवैध हथियार बरामद...इस आशंका से लोगों में दहशत

पीड़ित युवक का आरोप है कि उसे आरोपियों ने पहले भाड़ंग गांव की रोही में काम करने के बहाने बुलाया. जब वह आरोपियों के कहे ठिकाने पर पहुंचा तो वहां तीन लोग मौजूद थे. इन तीनों ने पहले शराब पी और फिर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद फिर मौके पर ही लकड़ियां जलाकर उसमें से जलते अंगारे निकाले. फिर एक आरोपी ने उसके हाथ पकड़े, एक ने उसके पैर पकड़े और तीसरे आरोपी ने जलते अंगारे उसके मुंह में डाल दिए. पीड़ित युवक ने बताया इस संबंध में साहवा पुलिस को भी सूचना दी लेकिन अभी तक थाने में इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details