सुजानगढ़ (चूरू).पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सालासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि हेड कांस्टेबल अमित, शीशपाल और नीर शर्मा ने नाकाबंदी के दौरान सुजानगढ़ की तरफ से आ रही एक इनोवा गाड़ी को रुकने के लिए इशारा किया, तो गाड़ी को तेज गति से नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया गया. इस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
प्रारम्भिक पुछताछ में उनमें से एक ने अपना नाम और पता राजू राम पुत्र सहीराम जाति जाट उम्र 21 वर्ष निवासी खेड़ली पुलिस थाना मेड़ता और दूसरे ने मनीष पुत्र खियाराम जाति नाई उम्र 20 वर्ष पुलिस थाना मेड़ता जिला नागौर बताया है. एसएचओ विश्नोई ने बताया कि दोनो युवकों के पास से गाड़ी में से अवैध 21 /21 किलो के 3 कट्टे डोडा पोस्त से भरे हुए मिले, जिसका कुल वजन 63 किलो डोडा पोस्त पाया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.