सुजानगढ़. देशभर में नववर्ष की धूम है. नव वर्ष 2020 के आगमन पर सिद्ध पीठ सालासर बालाजी धाम में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. सालासर मंदिर के पुजारी यशोदानंदन ने बताया कि सालासर में दो दिवसीय मेले का आगाज नव वर्ष पर होता है. जिसमें मंदिर में विशेष सजावट और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होता है.
नव वर्ष पर रात्रि 12 बजे श्रद्धालु बालाजी के दर्शन कर देश प्रदेश में अमन-चैन की कामना करते हैं. वंही पुजारी ने कहा कि बड़े शहरों के लोग पाश्चत्य संस्कृति को छोड़कर हिन्दू मंदिरों में आकर नव वर्ष मना रहे ये खुशी का बात है.