राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: पुलिस गश्त को धत्ता बता चोर ले उड़े भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष की कार - कार चोरी

चूरू में चोरों ने भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष के घर के बाहर खड़ी कार को चोरी कर फरार हो गया. इसके बाद मंडल उपाध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

churu news, theft case, churu police
पुलिस गश्त को धत्ता बता चोर ले उड़े भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष की कार

By

Published : Aug 20, 2020, 8:22 AM IST

चूरू. जिले में चोरों ने पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए एक बार फिर अपने मंसूबो में कामयाबी हासिल की है. यहां चोरों ने भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष की कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने यहां नगर मंडल उपाध्यक्ष के घर के सामने खड़ी कार को पार कर दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और जानकारी हासिल की.

पुलिस गश्त को धत्ता बता चोर ले उड़े भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष की कार

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शहर के वार्ड संख्या 35 निवासी पवन गुर्जर ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी कार को घर के बाहर खड़ा किया था, लेकिन सुबह जब देखा तो वहां कार नहीं मिली. भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष पवन गुर्जर की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ

वहीं जिले में अब तक बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. पुलिस बाइक चोरी के मामलों का ही खुलासा नहीं कर पा रही थी और अब जब नगर मंडल उपाध्यक्ष की कार चोरी की वारदात सामने आई है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए हैं. वहीं शहर में इस कार चोरी की वारदात को अंजाम दे शातिर वाहन चोर गैंग ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है. सब इंस्पेक्टर सुरेन्द कुमार ने बताया कि आसपास के इलाकों की पुलिस से भी सम्पर्क साधा जा रहा है और मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details