राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: 12 लाख की ज्वैलरी के साथ हार्ड डिस्क भी ले उड़े चोर, चोरी से पहले काटे सीसीटीवी कैमरे के तार - Theft case in Churu

चूरू के कोहिणा गांव में ज्वैलरी की दुकान पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने ज्वैलरी की दुकान पर 12 लाख के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. शातिर चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काटे, फिर लाखों के गहने के साथ हार्ड डिस्क लेकर भी फरार हो गए.

चूरू की ताजा हिंदी खबरें, Theft in a jewelery shop
चूरू में चोरों ने 12 लाख रुपए की ज्वैलरी की चोरी

By

Published : Dec 31, 2020, 3:25 PM IST

चूरू.जिले के भालेरी थाना अंतर्गत गांव कोहिणा में ज्वैलरी की दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. जहां अज्ञात चोरों ने करीब 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. ज्वेलर्स की दुकान में इस बड़ी चोरी की वारदात सामने आते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे और एफएसल टीम को मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटाए तो गांव कोहिना की इस ज्वैलरी की दुकान में हुई इस चोरी की वारदात को बड़े ही शातिराना अंदाज से चोरो ने अंजाम दिया हैं. जहां चोरों ने चोरी करने से पहले दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटे और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद हार्ड डिस्क अपने साथ ले गए.

चूरू में चोरों ने 12 लाख रुपए की ज्वैलरी की चोरी

पढ़ें-चूरू में सर्दी का कहर जारी, न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज

तारानगर के वार्ड संख्या दो निवासी पीड़ित संजय सोनी ने बताया कि निजी कार्य के चलते दुकान एक दिन बंद रखी. जब गांव के ही एक व्यक्ति ने दुकान के शटर के ताले टूटे होने की जानकारी दी तो दुकान पर पहुंचा और देखा तो चोर सोने-चांदी के जेवरात और गल्ले में रखे आठ हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर चुके थे पीड़ित ने बताया कि दुकान के पास गाड़ी के टायर सहित जूते-चप्पल के निशान भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details