चूरू.जिला मुख्यालय के मेन मार्केट में चोरों ने इस बार बंद मकान को निशाना बनाया है. यहां से चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया. वहीं चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चूरू में बंद मकान से चोरी बता दें कि शहर में लूट और चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया है. इतना ही नहीं चोरों ने यहां चोरी के बाद मकान को आग लगाने का भी प्रयास किया है. दरअसल, शहर के रणजीत डागा का गुवाहाटी में व्यवसाय है. डागा का पूरा परिवार गुवाहाटी गया हुआ था. साथ ही घर की देखभाल करने वाला चौकीदार छुट्टी पर गया था. जब चौकीदार छुट्टी बीता के लौटा तब पता चला कि घर में चोरी हो गई है.
यह भी पढें. मंडावा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान जारी
चौकीदार के मुताबिक वह लौटा तो देखा कि घर के अंदर के कैमरों के सभी ताले टूटे पड़े थे. वहीं घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर के कमरों में जगह-जगह आग लगाने का प्रयास किया गया था, जिसके बाद चौकीदार ने चोरी की सूचना मकान मालिक को दी. इस पर मकान मालिक तुरंत गुवाहाटी से चूरू के लिए रवाना हो गया. जानकारी के अनुसार चोरों ने यहां नगदी सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है.
यह भी पढें. 5 माह पहले मंदिर में हुई थी चोरी, पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी तो संत चढ़ गए मोबाइल टावर पर
वहीं मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत रिकार्ड हो गई. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि तीन चोर घर के अंदर रात दस बजे दाखिल हुए और सुबह चार बजे घर के अंदर से निकले. जाते समय उनके हाथों में सामान से भरा थैला है. माना जा रहा है चोरी की यह वारदात 17 अक्टूबर की है. लेकिन चौकीदार के आने पर पूरे मामले का खुलासा सोमवार को हुआ. चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दे दी गई है. चोरों ने कितनी नगदी और कितने सामान पर हाथ साफ किया. इसका खुलासा मकान मालिक के चूरू पहुंचने पर ही होगा.