राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः एक साथ टूटे चार जगहों के ताले, CCTV में कैद हुआ चोर - चूरू में चोरी की वारदात

जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 21 में चोरी की वारदात सामने आयी है. यहां चोरों ने एक साथ चार जगहों को अपना निशाना बनाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पिछले एक महीने में चोर तकरीबन एक दर्जन दुकानों और मकानों के ताले तोड़ चुके हैं.

चूरू में चोरी की वारदात, Theft incident in Churu
चोरों ने तोड़े ताले

By

Published : Jan 10, 2020, 3:25 PM IST

चूरू. शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पिछले एक महीने में चोरों ने शहर में तकरीबन एक दर्जन दुकानों और मकानों को अपना निशाना बनाया है. शुक्रवार रात को चोरों ने शहर के वार्ड नंबर 21 में चार ताले तोडे़. वहीं कोतवाली पुलिस भी अब शहर में हो रही इन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

चोरों ने तोड़े ताले

हालांकि बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर जहां पहले पुलिस की शहर में एक गाड़ी गस्त करती थी, वहीं अब चार पुलिस की गाड़ियां और दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी रात को सड़कों पर होते हैं. लेकिन शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

ये पढ़ेंः खबर का असर: 21 महीने बाद जागा सिस्टम, कांस्टेबल परिवार को पेंशन ऑर्डर जारी

शुक्रवार रात को चोरों ने शहर के वार्ड नंबर 21 में संतोष भवन, ब्यूटी पार्लर, कोचिंग क्लासेज सहित एक अन्य मकान के ताले तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि देर रात हुई इन सभी चोरियों में चोरों के हाथ ज्यादा कुछनहीं आया.

गुरुवार देर रात एक साथ चार जगह ताले तोड़ने की वारदात की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पड़ोस के सीसीटीवी खंगाले. जिसमें एक चोर हाथ में सरिया लिए सड़क पर घूमता साफ दिखाई पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details