चूरू. शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पिछले एक महीने में चोरों ने शहर में तकरीबन एक दर्जन दुकानों और मकानों को अपना निशाना बनाया है. शुक्रवार रात को चोरों ने शहर के वार्ड नंबर 21 में चार ताले तोडे़. वहीं कोतवाली पुलिस भी अब शहर में हो रही इन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
हालांकि बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर जहां पहले पुलिस की शहर में एक गाड़ी गस्त करती थी, वहीं अब चार पुलिस की गाड़ियां और दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी रात को सड़कों पर होते हैं. लेकिन शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है.