चूरू. जिला मुख्यालय के नई सड़क स्थित भर्तिया के कुएं पर बालाजी के मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. यहां पर अज्ञात चोर ने चांदी के छत्र सहित दान-पात्र के ताले तोड़ नगदी पर हाथ साफ किया है. मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने शहर की सबसे व्यस्तम सड़क मार्ग पर इस बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर ने यहां मंदिर का गेट तोड़ चांदी के छत्र सहित दानपत्र में रखी नगदी पर भी हाथ साफ किया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया.