राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ले उड़े नकदी और ज्वेलरी - churu news

चूरू में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी सहित ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया.

चूरू में चोरी , theft in churu ,

By

Published : Sep 3, 2019, 7:44 PM IST

चूरू. शहर के वार्ड नंबर 23 में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया है. चोरों ने नगदी सहित ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिेए. पिछले कई दिनों से मकान बंद पड़ा था. मकान मालिक परिवार सहित रिश्तेदार के यहां गया हुआ था.

घटना शहर के वार्ड नंबर 23 की है जहां एक मकान में मंगलवार को चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने घर के सभी कमरों के ताले तोड़ ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 23 के मातादीन भार्गव अपने पूरे परिवार के साथ एक महीने पहले किसी रिश्तेदार के यहां गए थे.

बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना

पढ़ें:केंद्र के नए व्हीकल एक्ट को गहलोत सरकार की ना...परिवहन मंत्री ने कहा- हम खुद तय करेंगे कितना वसूला जाएगा जुर्माना

बंद मकान की रेकी कर चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मंगलवार को आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े हैं और घर मालिक बाहर गए हैं. जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि घर के अंदर के सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं और कमरों में रखा सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है.

पुलिस ने मकान मालिक से फोन पर बात की तो मकान मालिक ने बताया कि घर के अंदर हजारों की नकदी रखी हुई थी और कुछ सोने-चांदी के आभूषण भी पड़े थे. पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं मकान मालिक की अनुपस्थिति में नुकसान का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details