राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुंबई गया हुआ था परिवार...चोरों ने घर से लाखों रुपए के जेवर समेत नगदी पर किया हाथ साफ - चूरू पुलिस

चूरू शहर में एक बंद मकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. मकान मालिक अपने परिवार सहित मुंबई गया हुआ था. वारदात के समय घर बंद पड़ा था. चोर यहां से सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन सहित नगदी चुराकर ले गए है.

मकान से गहने और नगदी ले गए चोर

By

Published : Jun 13, 2019, 7:13 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना इलाके में वार्ड संख्या 25 स्थित गांधी कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. इस घटना में चोरों ने शातिराना तरीके से बंद मकान के ताले तोड़े. इसके बाद उन्होंने घर में घुसकर एक के बाद एक चार कमरों के ताले तोड़कर 8 अलमारियों तथा संदूक के ताले तोड़कर करीब 400 ग्राम सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी के बर्तन तथा 90 हजार की नगदी सहित कीमती सामान चुरा लिया. वहीं चोरों ने कमरों का सामान बिखेरकर सभी आलमारियों, सन्दूकों आदि की भी तलाशी ली.

मकान से गहने और नगदी ले गए चोर

जानकारी के अनुसार शंकरलाल बालाण का संयुक्त परिवार 11 मई से मुंबई अपने परिजनों से मिलने गया हुआ था. इस दौरान पीछे से उनके बन्द मकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

गुरुवार दोपहर बाद जब परिवार के लोग चूरू पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए देखकर उनके होश उड़ गए. घर के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और ज्वैलरी सहित कीमती सामान गायब था. परिवार के लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले में जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details