चूरू.जिला मुख्यालय पर चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आए दिन हो रही चोरी की वारदातों ने जहां पुलिस की नाक में दम कर रखा है, वहीं अब दुकानों और मकानों के बाद शहर की बन्द हवेलियां चोरों के निशाने पर है. चोरों ने इस बार कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर बंद हवेली को अपना निशाना बनाते हुए कीमती सामान और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है.
हवेली में यह चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. सीसीटीवी में देखा गया, कि किस प्रकार चोर हवेली में दाखिल होता है और फिर उसी रास्ते से शातिराना अंदाज में वह वारदात स्थल से निकलने में कामयाब रहता है. कोतवाली थाने के पास वार्ड नंबर 42 में श्यामसुंदर मंडावेवाला और विश्वनाथ मंडावेवाला की बंद हवेलियों को चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए यहां हवेली में रखे कीमती सामान और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया.
पढ़ेंःचूरू आएंगे केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, 28 फरवरी को सिंथेटिक ट्रैक का करेंगे उद्घाटन