राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : सुजानगढ़ में 6 दुकानों के टूटे ताले, लाखों रुपये की नकदी और सामान चोरी - छापर थानाधिकारी राकेश सांखला

चूरू के सुजानगढ़ में गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय के बाहर स्थित 11 में से 6 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और सामान चोरी हो गया. घटना की सूचना मिलने पर छापर थानाधिकारी राकेश सांखला ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, District Transport Office
चूरू में 6 दुकानों में हुई चोरी

By

Published : Dec 24, 2020, 10:18 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). जिला परिवहन कार्यालय के बाहर स्थित 11 में से 6 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और सामान की चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है. जिसके बाद छापर थानाधिकारी राकेश सांखला ने मौका मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए हैं.

वहीं, एक साथ 6 दुकानों में चोरी होने से क्षुब्ध दुकानदारों ने चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने तक दुकानें बंद रख कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. दुकानें बंद रहने से जिला परिवहन कार्यालय में आने वाले सुजानगढ़, बीदासर और रतनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के लोगों को निराश लौटना पड़ेगा.

दुकानदार दिलीप चौधरी ने बताया कि चोर लक्ष्मीनारायण मोदी की दुकान मोदी फोटो कॉपी और स्टेशनरी से चार बैटरी, इन्वर्टर, कागज की 10 रेम, एक हजार मास्क, एक कम्यूटर एलईडी, फेवीस्टिक का एक डिब्बा, हिसाब किताब की डायरी व 20 हजार रुपए नकद, विकास तंवर की दुकान सत्यम इंश्योरेंस से एक लैपटॉप, 6 बैटरी, इन्वर्टर, कम्प्यूटर एलईडी एक, 40-50 हजार नकद, मीट मोटर्स के सब ऑफिस से लैपटॉप और दो कुर्सी, भगवानाराम बिजारणियां की दुकान से लैपटॉप और 25-30 हजार रुपए नगद, बाबूलाल भामू की दुकान से तीन लैपटॉप, 6 बैटरी, इन्वर्टर, 70 हजार रुपए नगदी चुरा कर ले गये. खास बात ये है कि चोरों ने उन्ही दुकानों में चोरी की है, जिनमें सौर ऊर्जा से बिजली आती है. दुकानदारों ने बताया कि चार बार पहले भी चोरी हो चूकी है, उनका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

पढ़ें-मंत्री भंवर सिंह का भाजपा पर वार, कहा- इस पार्टी में राठौड़, पूनिया और कटारिया का अलग-अलग गुट बना है

वहीं, चोर अपने साथ दुकानों के तोड़े गये ताले भी साथ ले गये चोरों ने ताले भी इस प्रकार से काटे की दुकानों के शटर पर तालों को तोड़ने या काटने के किसी प्रकार के कोई निशान नहीं है. चोरी की वारदात के पश्चात पुलिस ने आस-पास के पैट्रोल पम्प सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details