चूरू. शहर के लेडीज मार्केट में पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए बुधवार रात कपड़े के शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. शोरूम में हुई इस चोरी में गल्ले में रखे एक लाख रुपए की नकदी व चेक और जरूरी कागजात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
वहीं, शोरूम में चोरी की इस वारदात का पता तब चला जब गुरुवार सुबह शोरूम के कर्मचारी शोरूम को खोलने आए. शोरूम में बिखरे कपड़े और गल्ले के टूटे ताले देख कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया. वहीं माना जा रहा है चोर तीसरी मंजिल से शोरूम में दाखिल हुए हैं.