तारानगर (चूरू). रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर निवासी वर्षा पारीक को न्याय दिलवाने के लिए एक दर्जन से अधिक गांव वाले इकट्ठा हुए. इतनी भीड़ देख तीन थानों पर पुलिस जाप्ते को तैनात किया गया.
NRI से हुई शादी पर मिला धोखा, बेटी को न्याय दिलाने के लिए 1 दर्जन से अधिक गांव वाले पहुंचे थाने - शादी में धोखा
तारानगर की रहने वाली महिला को जब NRI पति की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसने पुलिस से न्याय की मांग की. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एक दर्जन से अधिक गांववाले भी पुलिस थाने के बाहर जुट गए.
![NRI से हुई शादी पर मिला धोखा, बेटी को न्याय दिलाने के लिए 1 दर्जन से अधिक गांव वाले पहुंचे थाने एनआरआई से शादी, marrying with NRI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12168749-thumbnail-3x2-churu.jpg)
दरअसल मामला वर्षा पारिक की शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा है. वर्षा की शादी 2017 में हुई थी. वर्षा का पति अशोक कुमार पुत्र बजरंग लाल जोशी पौलेंड में रहता है जहां उसने किसी अन्य लड़की से शादी करली है. यह बात उसने वर्षा और अपने घरवालों से भी छिपाई. इस बात का पता जब वर्षा को चला तो उसने आपत्ति जताई. वर्षा की दो बेटी हैं. वर्षा अपने बच्चों के साथ 3 साल से अपने पीहर गोगासर में रही है.
वर्षा की मांग है कि उनकी बच्चियों का भरण पोषण अशोक की ओर से किया जाए. वर्षा पारीक ने बताया कि आज भी हमारे समाज मे आये दिन ऐसी घटनाऐं होती रहती हैं. जब तक समाज आगे नहीं आयेगा इस तरह की घटनाएं होती रहेगी. एक पत्नी के होते हुए उसके पति ने उससे दूसरी शादी की. वर्षा का कहना है जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा उसका धरना जारी रहेगा.