चूरू. पिछले 15 दिन से गर्मी की मार झेल रहे चुरू जिले के लोगों को रविवार को सुबह हुई बारिश से राहत मिली। इससे पहले शनिवार को भी दिन में कई बार बादल छाए रहने से और रात को हुई हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली थी. रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहने और आसपास के इलाकों में हुई बारिश से चल रही ठंडी हवा से मौसम खुशनुमा बना रहा। इसके बाद करीब 7 बजे से ही हल्की बूंदाबांदी होती रही व 15 मिनट बाद ही तेज बौछारों के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. यह बारिश किसानों के चेहरे पर भी खुशी लाने का काम करेगी.
तेज धूप से राहत पिछले 15 दिनों से चूरू में जहां सुबह 6 बजे ही गर्मी का एहसास होने लगता था और 7 बजे ही धूप का तीखापन लोगों को परेशान कर रहा था. आज सुबह से ही बादल छाए रहने और धूप नहीं निकलने से लोगों को राहत मिली. सूर्यदेव काले बादलों की ओट में छुपे रहे जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा.
संडे का दिन होने से लोगों ने किया एंजॉय
संडे के दिन बारिश होने से कई लोगों ने इसे एंजॉय किया। पिछले कई दिनों से तेज धूप के कारण जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने वाले लोगों ने पिकनिक का प्लान बनाया.
तापमान में गिरावट
दो दिन से शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जहां दो दिन पहले तक तापमान 48 डिग्री के पास बना हुआ था। वहीं पिछले दो दिन से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी से तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच रहा.