राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, पारा पहुंचा 45 डिग्री के पास - चुरू

चूरू जिले में भीषण गर्मी से रेतीले धोर दहक रहे हैं. सोमवार को यहां का तापमान करीब 45 डिग्री दर्ज किया गया. आसमान से बरसती आग का असर शहर की सड़कों पर भी दिखा जहां दोपहर बाद सन्नाटा पसरा रहा.

चूरू जिले में भीषण गर्मी से जन जीनव बेहाल

By

Published : May 27, 2019, 5:56 PM IST

चूरू.जिले में भीषण गर्मी से रेतीले धोर दहक रहे हैं. सोमवार को यहां का तापमान करीब 45 डिग्री दर्ज किया गया. दोपहर के बाद यहां की सड़कों पर पसरा सन्नाटा नजर आया भीषण गर्मी से लोग घरों में दूबके हैं. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के सोमवार को तीसरे दिन चूरू में आसमान से आग बरसी. चूरू में सोमवार को दोपहर 2 बजे ही तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया. प्रचंड गर्मी का यह दौर सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गया जो बढ़ते दिन के साथ और भी रौद्र रूप धारण करती रही.

चूरू जिले में भीषण गर्मी से जन जीनव बेहाल

आसमान से बरसती आग का असर शहर की सड़कों पर भी दिखा, जहां दोपहर बाद सन्नाटा पसरा रहा. भीषण गर्मी से हालात यह रहे की चंद कदमों की दूरी तय करते ही हलक सूखने लग गए. सूखे हलक को तर करने के लिए आमजन ठंडे पेय और जूस का सहारा भी लेते नजर आए. वहीं अंचल के लोग अब जिला प्रसाशन से मांग कर रहे हैं कि शहर में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्थाएं करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details