सादुलपुर (चूरू).सिद्धमुख में कार में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन नकाबपोशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक में डकैती को अंजाम दिया. ग्राहक और स्टॉफ कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाश करीब 30 लाख रुपए लूटकर ले गए. सभी के मोबाइल छिनने के बाद लौटते वक्त दशहत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. घटनास्थल से कुछ दूरी पर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. जहां पर सिद्धमुख सहित तारानगर, साहवा आदि के पुलिसकर्मी तैनात थे.
लूट की जानकारी लगने पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. बाद में पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों ने लुटेरों का पीछा किया. बाद में घेराबंदी कर तीन को तांबा खेडी-हासियावास के बीच से दबोचा. संदिग्धों की निशानदेही पर निर्माणधीन मकान में छिपे चौथे और दो अन्य को सरकारी स्कूल से पकड़ा. नकाबपोशों की उम्र 20 से 25 के बीच बताई जा रही है, बोलचाल से युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं. कार की तलाशी में दो देशी कट्टे, एक पिस्टल, मैगजीन सहित दो तलवार बरामद की गई है. सूचना पर एएसपी भरतराज भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब डेढ़ बजे बैंक के सामने एक कार आकर रूकी. दरवाजा खोलते हुए युवक तेजी से उतरा और बैंक गॉर्ड की कनपटी पर बंदूक तानकर उसे अंदर ले गए. इसके बाद उसके दूसरे साथी बंदूक लेकर बैंक में दाखिल हुए. नकाबपोश ने गन पाइंट पर स्टॉफ और ग्राहकों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. इस दौरान ग्राहक और बैंक कर्मियों के मोबाइल भी छिन लिए. घटना से कुछ देर पहले स्टॉफ कर्मियों ने चाय का ऑर्डर दिया था. ऐसे में चाय वाला बैंक के गेट पर पहुंचा, वहां हथियार बंद नकाबपोशों को देखा तो उसकी धूजणी छूट गई. घबराया हुआ टी-स्टॉल पहुंचा व ग्रामीणों को इस बारे में बताया. ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस कर्मियों को सूचना दी.
पढ़ें- कोहरा बना कालः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो अलग अलग हादसों में 4 की मौत
काउंटर पर रखा कीमती सामान उड़ाया