चूरू.मेघ गर्जनाओं के साथ बरसे मेघ तो कुछ देर की बारिश ने ही शहर के कई इलाकों को पानी पानी कर दिया. चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश ने यहां उमस भरी गर्मी से राहत तो दी. लेकिन मामूली बारिश ने जिला प्रशासन के तमाम दावों की पोल भी खोलकर रख दी. शनिवार शाम चूरू सहित आसपास के कई इलाकों में मेघ जमकर बरसे तो चूरू में महज 40 मिनट में यहां 1.6 एमएम बारिश मौसम केंद्र चूरू ने दर्ज की.
मामूली बारिश के बाद टूटी फूटी शहर की सड़कों पर भरे पानी में वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामूली बारिश के बाद यहां शहर की बत्ती भी गुल हो गई. जिसके बाद शहरवासियों में इसका आक्रोश भी देखा गया.