राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बारिश ने खोली पोल, शहर की सड़कें बनी दरिया - चूरू में बारिश

चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश ने यहां उमस भरी गर्मी से राहत तो दी. लेकिन मामूली बारिश ने जिला प्रशासन के तमाम दावों की पोल भी खोलकर रख दी.

churu news, etv bharat hindi news
चूरू में बारिश ने खोली पोल

By

Published : Sep 6, 2020, 12:59 AM IST

चूरू.मेघ गर्जनाओं के साथ बरसे मेघ तो कुछ देर की बारिश ने ही शहर के कई इलाकों को पानी पानी कर दिया. चूरू जिला मुख्यालय पर शनिवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश ने यहां उमस भरी गर्मी से राहत तो दी. लेकिन मामूली बारिश ने जिला प्रशासन के तमाम दावों की पोल भी खोलकर रख दी. शनिवार शाम चूरू सहित आसपास के कई इलाकों में मेघ जमकर बरसे तो चूरू में महज 40 मिनट में यहां 1.6 एमएम बारिश मौसम केंद्र चूरू ने दर्ज की.

मामूली बारिश के बाद टूटी फूटी शहर की सड़कों पर भरे पानी में वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामूली बारिश के बाद यहां शहर की बत्ती भी गुल हो गई. जिसके बाद शहरवासियों में इसका आक्रोश भी देखा गया.

पढ़ेंःजैसलमेर में बारिश ने बिगाड़े हालात, ग्रामीण इलाकों में कच्चे आशियानें हुए धराशायी, फसलें भी हुईं चौपट

प्रशासन के तमाम दावों की यहां पोल बारिश के बाद बने मुख्य बाजार के हालात खुद दिख रहे थे. चूरू के अगर अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो यहां 1 दिन पहले का यानी शुक्रवार का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details