सुजानगढ़ (चूरू). हत्या, हत्या के प्रयास जैसे अनेक मामलों में सजायाफ्ता बंदी पैरोल से फरार हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि केन्द्रीय कारागार बीकानेर से प्राप्त पत्र के अनुसार बंदी असलम पुत्र सवाई खां निवासी होली धोरा सुजानगढ़ पैरोल पर आया हुआ था. जिसे 6 जनवरी को वापस कारागार पहुंचना था, लेकिन बंदी असलम खान जेल नहीं पहुंच कर पैरोल से फरार हो गया.
एसपी टोगस ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र रामनारायण ब्राह्मण निवासी रोड़ू तहसील लाडनूं जिला नागौर व भागीरथ पुत्र नारायणराम मेघवाल निवासी रोड़ू तहसील लाडनूं, जिला नागौर द्वारा 50-50 हजार रुपये की दो जमानते तस्दीक होने एवं बंदी असलम खान के स्वयं के एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर 28 नवम्बर 2020 को 40 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था, जिसे 6 जनवरी 2021 की शाम 5 बजे तक केन्द्रीय कारागार पहुंचना था, लेकिन असलम कारागार नहीं पहुंच कर पैरोल से फरार हो गया.
एसपी ने बताया कि जानलेवा हमले के मामले में एडीजे सुजानगढ़ ने 23 जनवरी 2016 को असलम को 10 साल के कठोर कारावास, 10 हजार रुपये जुर्माना व अदम अदायगी नहीं होने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा से दण्डित किया था. इसके अलावा बंदी असलम हत्या के मामले में एडीजे सुजानगढ़ द्वारा आजीवन कारावास, एक लाख रुपये जुर्माना तथा अदम अदायगी नहीं होने पर एक वर्ष के अतिरिक्त कारावास, आर्म्स एक्ट में एक वर्ष के कठोर कारावास, एक हजार रुपये जुर्माना व अदम अदायगी नहीं होने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगत रहा था.