चूरू. जिले के सेहला गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां होली की खुशियां मनाने अपनों के बीच आए शख्स की छत से गिरने से मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार सेहला गांव का 50 वर्षीय राकेश जो दिल्ली रहता है, होली के त्यौहार पर वह शनिवार को ही अपने घर होली मनाने आया था. जिसकी छत से गिरने से मौत हो गयी.
मृतक के पड़ोसी ने बताया कि छत से गिरने से घायल हुए राकेश को लहूलुहान अवस्था मे राजकीय भर्तिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पड़ोसी ने बताया कि 50 वर्षीय राकेश दिल्ली रहता है और वहीं काम करता है. सूचना पर अस्पताल पहुंची रतनगढ़ थाना पुलिस ने शव का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.