राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांव में होली मनाने आए व्यक्ति की छत से गिरने से मौत, परिवार में मातम - छत से गिरने से मौत

दिल्ली से चूरू अपने गांव में होली का त्यौहार मनाने आए 50 वर्षीय व्यक्ति की छत से गिरने से मौत हो गई. जिस पर खुशियों की जगह घर में मातम पसर गया. सूचना पर अस्पताल पहुंची रतनगढ़ थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.

death of person in Holi, death due to falling from roof
गांव में होली मनाने आए व्यक्ति की छत से गिरने से मौत

By

Published : Mar 29, 2021, 7:47 AM IST

चूरू. जिले के सेहला गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां होली की खुशियां मनाने अपनों के बीच आए शख्स की छत से गिरने से मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार सेहला गांव का 50 वर्षीय राकेश जो दिल्ली रहता है, होली के त्यौहार पर वह शनिवार को ही अपने घर होली मनाने आया था. जिसकी छत से गिरने से मौत हो गयी.

गांव में होली मनाने आए व्यक्ति की छत से गिरने से मौत

मृतक के पड़ोसी ने बताया कि छत से गिरने से घायल हुए राकेश को लहूलुहान अवस्था मे राजकीय भर्तिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पड़ोसी ने बताया कि 50 वर्षीय राकेश दिल्ली रहता है और वहीं काम करता है. सूचना पर अस्पताल पहुंची रतनगढ़ थाना पुलिस ने शव का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें-शहरों और गांवों में हुआ होलिका दहन, होली के रंगों में रंगे नजर आने लगे लोग

इधर चूरू के गांव जासासर के 50 वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अस्पताल में भर्ती 50 वर्षीय पप्पू राम ने बताया कि वह अपनी पिकअप गाड़ी से चूरू से जसरासर गांव जा रहा था कि तभी पेट्रोल पंप के पास एक कार ने उसे रुकवाया और 5 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे सात हजार रुपए आरोपियों ने छीन लिए. सूचना पर रतननगर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती 50 वर्षीय पपुराम से मामले की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details